छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षक संघ छुरिया ने सौंपा सीईओ-बीईओ को ज्ञापन…संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूर्ण करने कहा…

राजनांदगांव। छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा एवं जिला प्रवक्ता दिनेश कुरेटी के मार्गदर्शन व विशेष उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष संदीप साहू के नेतृत्व में कल संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों एवं स्थानीय समस्या को लेकर सीईओ एवं बीईओ छुरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री, पंचायत व शिक्षा मंत्री एवं पंचायत व शिक्षा सचिव के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।

वेतन सहित स्थानीय समस्या पर छगपंननि शिक्षक संघ छुरिया ने बीईओ लालजी द्विवेदी को शिक्षक पंचायत/शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओं को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों ने पूर्ण आश्वासन देते हुए समस्याओं का निराकरण एवं पहल किया।

News





WP-GROUP

सीपीएस शिक्षक पंचायत संवर्ग का लंबित सीपीएस राशि जमा करने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। सर्विस बुक, वेतन से काटे गये आयकर राशि को टेन से पेन करने, एरियर्स राशि ,वेतन प्रमाण पत्र, उच्च परीक्षा अनुमति, फार्म 16, बैकिंग ऋण प्रपत्र में हस्ताक्षर आदि पर कार्रवाई कर निराकरण करने का आश्वासन संघ को दिया गया।

यह भी देखें : 

PJANM के जूनियर डॉक्टर ने लिखा डीन को पत्र…48 घंटे का दिया अल्टिमेटम…

Back to top button
close