VIDEO : बांध टूटने से हो गई 121 मौतें…देखते ही देखते काल के गाल में समा गए लोग…226 लापता

जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं होता है, ये अक्सर कहा जाता है। लेकिन 25 जनवरी को ब्राजील से एक ऐसी ही दिल दहलाने देने वाली दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
एसए के स्वामित्व वाली एक लौह अयस्क की खदान में बांध टूट गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बांध टूटने के बाद किस तरह लोग कार और वाहनों से भागने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि बांध का मलबा उनकी ओर ही बढ़ रहा था
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ये बांध एक खदान के ऊपर बना हुआ था, इसके ढह जाने से देखते-देखते आंखों के सामने 121 लोग धंस गए और काल के गाल में समा गए। दिल दहलाने वाली इस दुर्घटना का वीडियो सामने आया है।
ब्राजील के मिनस गेरैस स्टेट में एक खनन बांध के ढहने के एक सप्ताह बाद कम से कम 121 लोगों की मौत और 226 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। स्थानीय टीवी चैनल Bandeirantes को इस घटना का वीडियो मिला है। जिसमें भयानक मंजर नजर आ रहा है कि किस तरह बांध के ढहने के बाद कीचड़ बह गया और खनन कंपनी की कैंटीन और पड़ोसी इमारतें भी साथ में बह गईं।
यह भी देखें :