
कोरबा। जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र जगरहा-रिसदी में स्थित हिमाद्री केमिकल लिमिटेड की गोदाम में आज सुबह भीषण आगजनी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ों को रवाना किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमाद्री केमिकल लिमिटेड के इस गोदाम में अवैध भंडारण की सूचना प्रशासन को पहले भी मिली थी लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।
आज हुई इस भीषण आगजनी में गोदाम में रखे प्लास्टिक के बोरे आग में जलकर स्वाहा हो गया है जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। बहरहाल फायर बिग्रेड की टीम कई घंटों से आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई है।
यह भी देखें :
युवती का जबरन शादी कराकर शारीरिक शोषण…अश्लील VIDEO बनाकर वायरल करने की धमकी…