व्यापार

क्‍या होते हैं ओवरनाइट फंड, क्‍यों अचानक बढ़ रहा इनमें निवेश, बाजार की उठापटक का क्‍यों नहीं पड़ता इन पर असर?

नई दिल्‍ली. अगर आप 24 घंटे के भीतर मुनाफा कमाना चाहते हैं और शेयर बाजार की उठापटक से भी दूर रहना चाहते हैं, तो ओवरनाइट फंड आपके लिए बेहतर विकल्‍प बन सकते हैं. पिछले कुछ समय से इन फंडों में निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण बाजार की गिरावट से दूर रहकर मुनाफा कमाना है.

हालांकि, ओवरनाइट फंड उन्‍हीं निवेशकों के लिए ज्‍यादा फायदेमंद होता है जिनका रोजाना बड़ी रकम में लेनदेन होता है. ये फंड एक ही दिन में मेच्‍योर हो जाते हैं. ओवरनाइट म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सबसे सुरक्षित फंड माना जाता है. यहां निवेशक हर दिन पैसा लगाकर रिटर्न कमा सकता है. सिर्फ एक दिन की मेच्योरिटी होने की वजह से इन फंड्स में रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता. इसलिए इन्हें सुरक्षित भी माना जाता है.

लिक्विड फंड से भी ज्‍यादा मिल रहा रिटर्न
वैल्‍यू रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ओवरनाइट फंड अभी लिक्विड या अन्‍य शॉर्ट टर्म फंड से भी ज्‍यादा रिटर्न दे रहे हैं. 19 जुलाई तक के आंकड़ों को देखें तो फिलहाल ओवरनाइट फंड पर 1.04 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. वहीं, लिक्विड फंड अभी 1.03 फीसदी का ही रिटर्न दे पा रहे हैं. इसके अलावा मनी मार्केट फंड पर भी 0.8 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. अल्‍ट्रा शॉर्ट ड्यूशेन फंड भी अभी 0.81 फीसदी का ही रिटर्न दे रहा है. इसके अलावा मीडियम ड्यूरेशन फंड पर भी अभी 0.63 फीसदी का ही रिटर्न मिल रहा है.

बढ़ते रेपो रेट के बीच सबसे अच्‍छा विकल्‍प
मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है कि आरबीआई अभी तक 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी रेपो रेट में कर चुका है. जिस तरह से मंहगाई अभी बढ़ रही है, ऐसा पूरा अनुमान है कि आगे भी रेपो रेट में बढ़ोतरी होगी. आरबीआई ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि रेपो रेट में आगे बड़ा इजाफा हो सकता है. ऐसे में बाजार पर एक बार फिर दबाव बढ़ेगा और म्‍यूचुअल फंड का यील्‍ड भी बढ़ सकता है, जिससे रिटर्न में कमी आएगी. लिहाजा ओवरनाइट फंड इन परिस्थितियों में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

बैंक खाते से भी ज्‍यादा फायदेमंद
बड़ी रकम के लिए बैंकों में चालू खाता खुलवाया जाता है, जिस पर अमूमन कोई ब्‍याज नहीं मिलता है. वहीं, अगर ओवरनाइट फंड की बात करें तो वैल्‍यू रिसर्च के मुताबिक, इसने एक साल में 3.12 फीसदी, तीन साल में 3.93 फीसदी और पांच साल में 4.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. यही कारण है कि हाई नेटवर्थ और उद्यमी अपना पैसा ज्‍यादातर ओवरनाइट फंड में ही रखते हैं.

Back to top button
close