देश -विदेशव्यापार

बढ़त से होगा इस सप्‍ताह का समापन, आज भी पॉजिटिव मूड में दिख रहा बाजार, कौन-से फैक्‍टर डालेंगे असर?

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने अब रफ्तार पकड़ ली है. अनुमान है कि आज भी बाजार में तेजी रहेगी और इस सप्‍ताह का समापन बढ़त के साथ होगा. ग्‍लोबल मार्केट में दिख रही तेज का असर आज निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा. बाजार ने इस सप्‍ताह के बीते चार सत्रों में लगातार बढ़त बनाई है.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 284 अंकों की तेजी के साथ 55,682 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 85 अंक चढ़कर 16,605 पर बंद हुआ. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि आज भी बाजार में निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट काम आएगा और सेंसेक्‍स-निफ्टी बढ़त बनाएंगे. ग्‍लोबल मार्केट से भी सपोर्ट मिल रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार के सेंटिमेंट पर दिखेगा. आज तेजी रही तो यह लगातार 6वां सत्र होगा, जब बाजार बढ़त बनाकर बंद होगा.

टेस्‍ला के रिजल्‍ट अमेरिकी बाजार को दिया बूस्‍ट
उतार-चढ़ाव से जूझ रहे अमेरिकी शेयर बाजार को टेस्‍ला के बेहतर रिजल्‍ट से राहत मिली और पिछले सत्र में सभी प्रमुख शेयर बढ़त बनाकर बंद हुए. Dow Jones ने 162.06 अंक (0.51 फीसदी) की बढ़त बनाकर बंद हुआ, जबकि S&P 500 39.05 अंक (0.99 फीसदी) चढ़कर बंद हुआ था. इसके अलावा Nasdaq Composite ने भी 161.96 अंक (1.36 फीसदी) की तेजी हासिल की.

यूरोपीय बाजारों का मिलाजुला रुख
अमेरिका की तेजी का यूरोपीय बाजारों पर खास असर नहीं दिखा और पिछले सत्र में कुछ बाजारों ने बढ़त बनाई तो कुछ नुकसान पर बंद हुए. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पिछले सत्र में 0.27 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ था, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.27 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. इसी तरह, लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने भी पिछले सत्र में 0.09 फीसदी की बढ़त बनाई.

Back to top button
close