CCTV में कैद हुई इंज्यूरी रजिस्टर गायब होने की घटना… डॉक्टर चैम्बर से हुई थी चोरी…

बिहार का इकलौता आईएसओ से मान्यता प्राप्त भोजपुर का सदर अस्पताल हमेशा से किसी कारणवश चर्चा का विषय बना रहता है.
ताजा मामला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चैंबर का है जहां से एक अज्ञात युवक इंज्यूरी रजिस्टर चुरा कर भाग निकला. इंज्यूरी रजिस्टर चोरी होने के घंटो बाद स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिली.
इंज्यूरी रजिस्टर गायब होने से पूरे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. घटना रविवार की है जब सुबह के समय एक अज्ञात युवक आसानी से इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चेंबर में आया और इंज्यूरी रजिस्टर लेकर आसानी से भाग निकला. इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.
इंज्यूरी रजिस्टर का मतलब जख्म प्रतिवेदन रजिस्टर होता है, जिसमें सदर अस्पताल में आने वाले सारे मामले पुलिस केस से संबंधित सभी घायलों का डिटेल्स, जख्म उसी इंज्यूरी रजिस्टर में एंट्री रहता है जिसके आधार पर चिकित्सक पुलिस को जख्म प्रतिवेदन देती है.
इसके बाद संबंधित केस का आईओ कोर्ट में इस जख्म प्रतिवेदन को समर्पित करता हैय इस लापरवाही के बाद अस्पताल प्रशासन एवं सुरक्षाकर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी इमरजेंसी ओटी से बीपी मशीन, ऑक्सीजन टंकी सहित कई चीजें चोरी हुई हैं, बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन लगातार लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा है. सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात युवक की पहचान एवं मामले की छानबीन की जा रही है.