Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव का बड़ा बयान,सांसदों विधायकों को अगर ट्रेनिंग की जरूरत है तो छत्तीसगढ़ का क्या होगा ?

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कल से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसी प्रशिक्षण शिविर मैनपाट में शुरू हो रहा हैं। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के तमाम बीजेपी के सांसद,मंत्री और विधायक शामिल होंगे इस प्रशिक्षण शिविर में सभी सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्र के और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी के इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव का का एक बयां सामने आया हैं। जिसमे टी.एस.सिंहदेव यह कहते हुए नजर आ रहे है की बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री,मंत्री से लेकर सांसदों और केंद्र में मंत्री है सभी को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है अगर उनको ट्रेनिंग की जरूरत है तो अब समझ लीजिये छत्तीसगढ़ का क्या होगा।