
रायपुर। राज्य के 16 जिलों के साथ ही 68 तहसीलों में अभी भी औसत से कम बारिश हुई है। वहीं राज्य के 5 जिलों में अब तक औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। इधर राज्य शासन ने अल्पवर्षा के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राज्य में चौतरफा बारिश की कमी अब नजर आने लगी है। राज्य के 16 जिलों में अभी भी औसत बारिश का ग्राफ पूरा नहीं हो पाया है, जबकि अब जुलाई का माह बीत चुका है और अगस्त माह शुरू हो गया है।
राज्य में जुलाई तक औसतन 581.2 मिमी बारिश होनी चाहिए, जबकि मौजूदा परिस्थिति में यह आंकड़ा 503.8 मिमी है, याने यह औसत बारिश से अभी भी 13 प्रतिशत कम बारिश है। यह आंकड़ा पूरे प्रदेश का है, बात यदि प्रत्येक जिलों की करें तो केवल पांच जिलों को छोड़कर शेष जिलों में अभी भी 13 से 57 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।
हालांकि पिछले सप्ताह हुई लगातार बारिश से आंकड़ों में कुछ फर्क आया है, लेकिन यह फर्क चिंताजनक है। राज्य में बीते बुधवार तक अच्छी बारिश हुई है, इससे कुछ जिलों में हालात सुधार के रास्ते पर आए हैं, लेकिन यह नाकाफी है।
राज्य के बालोद, बलौदाबाजार बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा जिलों में अभी भी औसत बारिश का ग्राफ पूरा नहीं हो सका है।
इससे समझा जा सकता है कि लगातार हुई बारिश के बाद भी राज्य में आने वाले समय में कम बारिश का क्या असर होने वाला है। अब तक केवल बस्तर संभाग के पांच जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है।
यह भी देखें :