
रायपुर। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत करने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी को रेणु पिल्ले, प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विकास ने पत्र भेजकर 7 अगस्त को 12.00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्य सचिव रहे अमन सिंह के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के शिकायत सम्बंध में जानकारी देने हेतु बुलाया गया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के विरुद्ध करोड़ो की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मुख्य सचिव सुनील कुजूर से की थी जिसके बाद शासन ने पत्र जारी कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को मंत्रालय बुलवाया है। शासन के पत्र प्राप्ति के बाद प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया
यह भी देखें :