छत्तीसगढ़: सरकार ने दी अंतिम चेतावनी…विदेश यात्रा से लौटे नागरिक स्वास्थ्य केंद्र में दें रिपोर्ट…ऐसा नहीं किया तो परजिनों पर भी होगी कार्रवाई…पड़ोसी भी दे सकते हैं इस नंबर पर जानकारी…

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि विदेश यात्रा करके लौटे यात्री अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करें। इस मामले में किसी किस्म की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार ने कहा है कि अनेकों बार आग्रह करने के बावजूद कुछ नागरिक अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपा रहे हैं और पूरे प्रदेश की जनता को संकट में डालने का काम कर रहे हैं। अपनी इस लापरवाही से वे खुद की जान तो संकट में डालेंगे ही साथ ही अपने परिवारजनों और अन्य लोगों को भी मुश्किल में डाल देंगे।
राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य की जनता से आग्रह किया है कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी मिलती है कि उनके आस-पड़ोस में कोई विदेश यात्रा से लौटा है तो वो उसकी जानकारी तत्काल टोल फ्री नम्बर 104 पर देने का कष्ट करें।