छत्तीसगढ़

वर्षों की मन्नत हुई पूरी, नपाध्यक्ष ने किया चबूतरा बनाने वार्ड नंबर 15 चरणनगर में भूमिपूजन

राजेश्वर तिवारी, चांपा। चांपा नगरपालिका क्षेत्र के सबसे पिछड़े मोहल्ले वार्ड नंबर 15 चरणनगर में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से छतदार चबूतरा का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद परदेशी केंवट व मोहल्ले वासी मौजूद थे।
इस दौरान नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि पिछड़े हुए वार्ड में भरपूर काम हो। इन पिछड़े मोहल्लों के लिए भरपूर प्रयास रहता है ताकि वार्डवासियों को किसी भी समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी ध्येय से आज यहां छतदार चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि आगे भी ऐसे वार्ड व मोहल्लों जो पिछड़े हुए हैं उन वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। भूमिपूजन के मौके पर रमेश सोनी सहित वार्डवासी और नपा अमला मौजूद थे। भूमिपूजन से वार्डवासियों में खुशी की लहर है।

यहाँ भी देखे – कलेक्टर, एसपी और सीईओ के बंगले से लगे मंदिर में चोरी

Back to top button
close