
राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। एसपी बंगले के ठीक पीछे और जिला पंचायत सीईओ के घर की दीवार से सटे दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर देवी प्रतिमा का मुकुट और दान पेटी ले उड़े। इस मंदिर के आसपास आसपास प्रशासन के कई बड़े अफसरों के बंगले हैं।
इसके बावजूद देवी की मुकुट व दान पेटी चोरी हो गई और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। मंदिर से कुछ ही कदमों की दूरी पर कलेक्टर का भी बंगला है। साथ ही एसपी और जिला पंचायत सीईओ के निवास भी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। चोर का पता लगाने के लिए डाग स्क्वॉयड को भी लाया गया था।
यहाँ भी देखे – VIDEO: SDM पर दुर्व्यव्हार का आरोप, महिला जिपं सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- SDM हटाओ