छत्तीसगढ़

VIDEO: SDM पर दुर्व्यव्हार का आरोप, महिला जिपं सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- SDM हटाओ

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। एसडीएम को हटाने जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को सौंपा है। जिला पंचायत सभापति इन्दु बंजारे ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पामगढ़ एसडीएम को पांच दिवस के भीतर हटाएं एवं उनके ऊपर उचित कार्यवाही करे। श्रीमती बंजारे का कहना है कि पामगढ़ एसडीएम के पास टावर लाइन के सम्बंध में जानकारी मांगने गई तो एसडीएम ने बाबू के पास जाने कहा।

बाबू के पास गई तो बाबू ऑफिस में नही था, फिर एसडीएम के पास गई तो एसडीएम ने कहा- बाबू के आने तक इंतजार करती रहो एवं दुव्र्यव्हार करने लगे। श्रीमती बंजारे का कहना है कि जब एसडीएम एक महिला जनप्रतिनिधि से इस तरह व्यवहार करते हैं तो आम लोगो से कैसे व्यवहार करते होंगे। इसलिए यदि पांच दिवस के भीतर उक्त एसडीएम को नहीं हटाया गया तो वे अनशन पर बैठ जाएंगी।

यहाँ भी देखे – BREAKING NEWS : भीषण सड़क हादसा : दो बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, एक की मौत

Back to top button
close