
राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा पिसौद रोड में दो बोलेरो के आपस में जोरदार भिंड़त की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि टकराने के बाद बोलेरो खेत में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौत होने की भी खबर है। वहीं दोनों गाडिय़ों में सवार करीब 16 लोग घायल हो गए। इनमें कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया है। बोलेरो सवार कोरबा के कठबिकला से मुनुंद चौथिया बारात जा रहे थे। वहीं गुजरी रही दूसरी गाड़ी से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
यहाँ भी देखे – VIDEO: SDM पर दुर्व्यव्हार का आरोप, महिला जिपं सदस्य ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- SDM हटाओ