देश -विदेशस्लाइडर

वाराणसीः दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को डाली लहसुन-प्याज की माला…

वाराणसी में शादी के दिन एक वर-वधु ने फेरों के समय एक-दूसरे के गले में लहसुन और प्याज की माला डाली। यही नहीं, शादी समारोह में शामिल लोगों ने नव-दंपती को बतौर उपहार प्याज ही भेंट की।

समाजवादी पार्टी के कमल पटेल का कहना है हि प्याज के दाम इस समय आसमान पर हैं। एक महीने से यही हाल है। प्जाय सोने की तरह कीमती हो गई है। एक अन्य समाजवादी नेता ने कहा कि प्याज के बढ़ते दाम को लेकर यह वर-वधु का प्रतीकात्मक विरोध है।





WP-GROUP

अपना विरोध दिखाने के लिए ही दोनों ने इस तरह से कुछ अलग किया है।समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि नव-दंपती के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है और वे इस मौके पर प्याज-लहसुन के बढ़ते दामों का इस तरह से विरोध प्रकट कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

11 दिन से अनशन पर बैठी स्वाति से मिलते ही रो पड़े निर्भया के माता-पिता, कही ये बात

Back to top button
close