जरूरी जानकारी: जल्द बदलने वाले हैं आपके LPG रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े नियम! ग्राहकों को होगा ज्यादा फायदा…

अगर आसान शब्दों में कहें तो उपभोक्ता के पास IOC का सिलेंडर है तो वो BPCL से भी भरवा सकता है. इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तीनों कंपनियां मिल कर एक खास प्लेटफॉर्म बना रही हैं. सरकार ने तेल कंपनियों को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिया है.
इससे अगर किसी ग्राहक के पास एक कंपनी का गैस सिलेंडर है तो वो दूसरी या तीसरी कंपनी का सिलेंडर भी ले सकेगा. एलपीजी कनेक्शन देने के नये नियमों में प्रवासी मजदूरों, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. अब उन्हें महज एक वैलिड आईडी प्रूफ पर ही नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा. अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड है तो उन्हें आसानी से नया एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा. इसके लिए उन्हें स्थाई पता से जुड़े अंडरटेकिंग देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पेट्रोलियम मंत्रालय के इस फैसले के पीछे दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि महज एक आईडी प्रूफ पर ही गैस कनेक्शन मिलने से शहरों की ओर पलायन कर रहे अधिकतर लोगों को सीधे लाभ मिलेगा. वहीं, सरकार के 100 फीसदी एलपीजी कवरेज का टार्गेट पूरा करने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि इसी साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया था कि उज्ज्वला स्कीम के तहत 1 करोड़ नये ग्राहकों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा.
एलपीजी कनेक्शन के नए नियमों के मुताबिक, अब आप 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर का कनेक्शन बिना एड्रेस प्रुफ के ले सकेंगे. इस छोटे से गैस सिलेंडर का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो प्रवासी है. उन्हें उनके लिए ड्रेस प्रूफ की व्यवस्था करना मुश्किल होता है. ऐसे में ये सिस्टम उनके लिए सुविधाजनक साबित होगा. इस छोटे सिलेंडर को देश भर के किसी भी पॉइंट ऑफ सेल या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लोकेशन से रिफिल कराया जा सकता है. मतलब आप इसे पेट्रोल पंप से भी ले सकते हैं.