छत्तीसगढ़स्लाइडर

भालू ने ग्रामीण को मार डाला…दातून तोड़ने गया था जंगल…

महासमुंद। बागबाहरा के ग्राम घोयनाबाहरा में भालू के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। देर शाम जब परिजन जंगल की ओर ढूंढने गए तो देखा कि उसकी लाश जंगल में पड़ी हुई थी। परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।



रेंजर मनोज चंद्राकर ने बताया कि ग्राम घोयनाबाहरा के चांदू राम गुरुवार सुबह दातून तोडऩे के लिए जंगल गया था। जब दोपहर वह घर नहीं पहुंचा तो शाम को परिजन जंगल की ओर ढूंढने गए।
WP-GROUP

इस दौरान चांदू राम की लाश पड़ी मिली। मृतक के सिर पर आई चोट के निशान को देखकर लग रहा है कि चांदू राम के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

यह भी देखें : 

जर्दायुक्त गुटखा का जखीरा बरामद…प्रतिबंध का नहीं हो रहा असर…हर पान ठेलों और किराना दुकानों में उपलब्ध…

Back to top button
close