छत्तीसगढ़

नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार रैली… शामिल हुए 20 गांवों के लोग…SP ने कहा…डर की वजह से जाते हैं…

जगदलपुर। बस्तर से एक बढ़ी खबर मिल रही है। दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर के अंदरूनी गांवों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के लिए रैली निकाली, जिसमें दहशत के चलते 20 से अधिक गांवों के 4 हजार लोग शामिल हुए। इन गांवों में नीलावाया, नहाड़ी, ककाड़ी, पोटाली, बुरगुम, गोरगुंडा आदि हैं।

बस्तर के अंदरूनी गांवों में नक्सलियों के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार लगातार जारी है। कहीं पर्चे फेंककर, बैनर बांधकर तो कहीं नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली के सदस्य नाच-गाकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।





WP-GROUP

ग्रामीणों का कहना था कि वे सरकारों से खफा हैं, क्योंकि क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं। पीने का पानी नहीं, स्वास्थ्य सुविधा नहीं, गांव के स्कूल आश्रम भी दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिए गए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अंदरूनी गांवों में पहुंचने वाले सुरक्षा बलों के जवान उनसे मारपीट करते हैं। जब सरकारों ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया तो हम वोट क्यों दें।

इधर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि रैली की सूचना मिली थी। ग्रामीण उनके भय से जाते हैं। चुनाव के बाद पोटाली और चिकपाल में सुरक्षा बलों का कैम्प खुलेगा। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

यह भी देखें : 

जंग से कम नहीं है नक्सली क्षेत्रों में मतदान कराना…इसलिए दलों की रवानगी के पहले पूजा-पाठ और तिलक लगाकर विदाई…महिलाओं की अपील…सब कुछ इन्हीं कंधों पर…सकुशल लौटा देना…

Back to top button
close