चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासत

जंग से कम नहीं है नक्सली क्षेत्रों में मतदान कराना…इसलिए दलों की रवानगी के पहले पूजा-पाठ और तिलक लगाकर विदाई…महिलाओं की अपील…सब कुछ इन्हीं कंधों पर…सकुशल लौटा देना…

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा में कल होने वाले उप चुनाव के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्मचारियों की रवानगी से पहले उनके परिजनों ने सकुशल लौटने के लिए पूजा पाठ के बाद तिलक लगाकर रवानगी की। बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के नक्सली इलाके के परिजनों ने नक्सलियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि भारत के संविधान में चुनाव की व्यवस्था है, जिसे वो पूरा करने के लिए जंगल के इलाकों में जा चुके हैं।



WP-GROUP

जहां आप लोगों की मौजूदगी रहती है। मां की ममता, पत्नी का प्यार, बच्चों की परवरिश इन्हीं के कंधों पर निर्भर है, अत: हमारे प्रति उदारता निभाएं। इन महिलाओं ने नक्सली नेताओं से अपील की है कि उन्हें सकुशल इस कार्य का संपादन कर सकुशल घर लौट आने दें।

नक्सली प्रभावित क्षेत्र में चुनाव कार्य के लिए जा रहे कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश देकर इन्हें रवाना किया। इन इलाकों में जा रहे कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा है और उन्होंने इस कार्य को सफलता पूर्वक निभाने का भी संकल्प लिया है।

यह भी देखें : 

ऐसा मामला आपने पहले कभी सुना नहीं होगा… एक रात में ही प्रेग्नेंसी और डिलीवरी की ये खबर हैरान कर देगा…फिर डॉक्टरों ने कही ये बात…

Back to top button
close