छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मां ने दो बच्चों के साथ खाई नींद की दवा…हालत गंभीर…सकरी गली थी…जवानों ने घर से गाड़ी तक उठाकर पहुंचाया…

रायगढ़। एक परिवार के तीन लोगों ने नींद की दवा खा ली है, जिसमें एक महिला सहित दो बच्चे शामिल है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया है।



मिली जानकारी के मुताबिक नवापारा में रहने वाली अनिता वस्त्रकार ने अपने दो बच्चों के साथ नींद की दवा खा ली। धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती गई। घर पहुंचे पति ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जबाव नहीं मिला। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दरवाजा की कुंडी तोड़ी और अंदर दाखिल हुए।
WP-GROUP

जब टीम अंदर पहुंची तो महिला दो बच्चों के साथ बेहोश पड़ी थी। टीम को वहां से एक दवाई का पत्ता भी मिला है। तीनों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। चूंकि घर सकरी गली में था, इसलिए गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पा रही थी। जवानों ने सभी को उठाकर गली से बाहर निकाला और फिर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

यह भी देखें : 

भीषण गर्मी के चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन…अब सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक लगेगी…

Back to top button
close