Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
मॉडल की लाइफस्टाइल और आदतों से परेशान भाई ने की हत्या…आंचल यादव हत्याकांड का खुलासा…मां ने लाश को ठिकाने लगाने किया था सहयोग…

दुर्ग/रायपुर। 26 मार्च की सुबह बालोद जिले में मिली मॉडल आंचल यादव की हत्याकांड का आज दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई सिद्धार्थ यादव ही निकला।
पुलिस के मुताबिक, आंचल की लाइफस्टाइल और उसकी आदतों से परेशान भाई ने ही उसकी हत्या घर में की थी और लाश को बालोद के नहर में ठिकाने लगाया था। वहीं मां ने लाश को ठिकाने लगाने में उसका सहयोग किया था। पुलिस ने दोनों ही को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें :