Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

BREAKING: मॉडल आंचल यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझी…शक की सुई हाईप्रोफाईल लोगों पर…लेकिन हत्यारा निकला भाई

रायपुर। मॉडल आंचल यादव हत्याकांड ने बालोद पुलिस की नींद उड़ा दी थी। राजधानी से लेकर प्रदेश के उन लोगों को घेरे में लिया जा रहा था। जिनका कनेक्शन आंचल के साथ काफी करीब था। इस बीच पुलिस ने रायपुर में आंचल के निवास पर भी छानबीन की और पुलिस को कई अहम चीजे भी मिली।

जिसके आधार पर कार्यवाही कर रही थी। लेकिन इस पूरे मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब मालूम चला की हत्यारा कोई और नहीं आंचल का भाई हैं। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई पर्दाफाश नहीं किया है लेकिन यह भी सच है पुलिस के समक्ष आरोपी भाई सिद्वार्थ यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और जल्द ही इस पूरे मामले का पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

बीमार बेटी को अस्पताल ले जा रहे दंपत्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर…पति की मौके पर ही मौत…

 

Back to top button
close