छत्तीसगढ़स्लाइडर

CMआवास में धूमधाम से मनाया जाएगा हरेली तिहार…पारंपरिक वेशभूषा में 500 कलाकार गेड़ी में दिखाएंगे करतब…उठा सकेंगे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद…

रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार एक अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सांसद, विधायक एवं महापौर शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए समारोह आयोजित की जाएगी जिसमें गेड़ी, करमा, सुआ, राउत नाचा जैसे नृत्यों का आयोजन होगा। इस अवसर पर सुबह 9 बजे से पारंपरिक हरेली यात्रा निकाली जाएगी।





WP-GROUP

यह यात्रा गांधी उद्यान से संस्कृति विभाग मुक्ताकाशी मंच तक निकलेगी। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के लिए छत्तीसगढ़ महतारी झांकी जीवंत प्रदर्शन लोक नर्तक 500 कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों एवं साज-सज्जा के साथ गेड़ी, बैलागाड़ी के साथा यात्रा में शामिल होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल भी लगाया जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…बालोद, धमतरी, नारायणपुर, दंतेवाड़ा सहित 9 जिलों में रेड अलर्ट…रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में आरेंज अलर्ट…

Back to top button
close