
रायपुर। प्रदेश में इन दिनों हो रही बारिश और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश भर में रेड अलर्ट जारी किया है। यह रेड अलर्ट आगामी 48 घंटे के लिए है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग जिले के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किया गया है। जारी अलर्ट में बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, बालोद और महासमुंद में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।सावन के दूसरे सोमवार को झमाझम बारिश से राजधानी तरबतर…सड़कों पर भर गया पानी…रायपुर।
सावन माह के दूसरे सोमवार को राजधानी में झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर भी पानी भर गया। झमाझम बारिश होने से शहरवासियों को पिछले कुछ दिनों से हो रही उमस से राहत मिली।
सावन का माह लगने के बाद से राजधानी में खंड वर्षा के रूप में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो रही थी, जिससे यहां उमस भी लगातार लोगों को परेशान किए हुए हैं। सावन माह का आज दूसरा सोमवार है। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में अलर्ट जारी किया हुआ है कि यहां कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
बस्तर में दो दिन से जारी बारिश के कारण वहां के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते वहां स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई है। बस्तर के बाद आज सोमवार को राजधानी में भी दोपहर करीब 12.30 बजे के बाद घने काले बादल आसमान पर घिर कर आए और तेज बरसना शुरू कर दिया।
सावन माह में यह पहली तेज बारिश से शहरवासियों को प्रफुल्लित कर दिया। तेज बारिश से कुछ मिनटों में ही शहर के कई इलाकों में सड़कें भी लबालब हो गई। तेज बारिश होने के बाद शहरवासियों को उमस से भी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/1564394038161_WX-WARNING-29.07..2019-2.pdf” title=”1564394038161_WX WARNING 29.07..2019 (2)”]
यह भी देखें :