Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

3 IAS अफसरों का तबादला…एक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया…जीवन किशोर ध्रुव महासमुंद जिला पंचायत सीईओ और राहुल देव को कोरबा ननि आयुक्त बनाया गया…देखें आदेश…

रायपुर। राज्य सरकार ने 3 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। वहीं एक अफसर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में संचालक ग्रामोद्योग विपिन मांझी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। श्री मांझी के पास पहले से ही संचालक, ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंद संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड का प्रभार था।



अब प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी, वित्त एवं विकास निगम तथा वक्फ सर्वे आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इसी प्रकार 2011 बैच के आईएएस जीवन किशोर धु्रव को अपर कलेक्टर कबीरधाम से महासमुंद का नया जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्त किया गया है।


WP-GROUP

वहीं 2014 बैच के आईएएस रितुराज रघुवंशी को जिला पंचायत सीईओ महासमुंद से आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई बनाया गया है। एक अन्य अफसर 2016 बैच के आईएस राहुल देव को सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी चांपा से कोरबा नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/Posting-Order.pdf” title=”Posting Order”]

यह भी देखें : 

VIDEO: आरक्षक पति की गिरफ्तारी…खुदकुशी करने पेट्रोल लेकर पहुंची SPआफिस…उसके बाद हुआ ड्रामा…

Back to top button
close