छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

घोटालो की बारात निकालेगी कांग्रेस…30 मार्च को पहुंचेगी बीजेपी कार्यालय

रायपुर। केन्द्र सरकार के खिलाफ 30 मार्च शनिवार को कांग्रेस भवन मैदान से घोटाले कि बारात निकाली जायेगी। पिछले 5 सालो मे जितने भी घोटाले केन्द्र सरकार ने किये है उनकी बारात निकालेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एजाज ढेबर ने बताया है कि जिस तरह इन बिते पांच सालो मे घोटाले केन्द्र सरकार ने किये है यह जनता के सामने दिख रही है जिस प्रकार केन्द्र सरकार ने राफेल खरीदी घोटाला किया है जो राफेल विमान कांग्रेस शासनकाल मे 500 करोड मे बिक रही थी वह विमान को बीजेपी सरकार ने 36 हजार करोड में खरीदी है जिससे पता चलता है कि इस राफेल विमान पर कितन रुपए का घोटाला हुआ हैं।

और सुप्रिम कोर्ट सरकार से राफेल के दस्तावेज मांगती है सरकार उसे गुम जाने कि बात करती है ! उसी तरह केन्द्र कि सरकार ने बिते 5 सालो मे देश कि जनता को मंहगाई , पेट्रोल, हर साल 2 करोड रोजगार देने कि बात,विदेशो से कालाधन लाने कि बात 15 लाख सभी के खाते मे जमा करने कि बात यह सभी झूठे वादे कर मोदी ने देश कि जनता के साथ छलावा किया है ! नोटबंदी के नाम पर घोटाले किये नोटबंदी के समय बैंक से पहले बीजेपी के नेताओ के पास नये नोट उनके घरो पर भेजा गया। यह सभी बाते केन्द्रित करती है कि यह सरकार ने कितने घोटाले किये है।





WP-GROUP

सरकार कंपनी के काम को प्राईवेट कंपनी अपने करीबी अंबानी को दे दिया और तो और आदिवासीयो के जमीन को छीनकर अडानी को दे दिया यह सभी बाते घोटाले मे आती है जो बिते पांच साल मे किए गए हैं। आगे ढेबर ने बताया कि हम रैली व नाट्य प्रदर्शन के माध्यम से घोटाले कि बारात निकालेंगे जो गांधी मैदान कांग्रेस भवन से निकलर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेगी।

यह भी देखें : 

गरीबों को मिलेगा हर साल 72 हजार रूपए…जिनकी आय 12000 से कम उनके बैक खातों में सीधे जमा होगी रकम…कांग्रेस की न्याय योजना से बीजेपी की परेशानी बढ़ी-शेलेष नितिन त्रिवेदी

Back to top button
close