अन्य

HIV एड्स संक्रमितों को दवाई देने नवाचार पद्धति के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य को एचआईवी एड्स संक्रमितों को दवा दिलाने नवाचार के लिए भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुरस्कृत किया हंै। संचालक महामारी नियंत्रण व परियोजना संचालक छ.ग. राज्य एड्स नियंत्रण समिति डॉ. आर.आर. साहनी ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के ए.आर.टी. केन्द्र को नाको नई दिल्ली ने डिफरेंशिएट केयर मॉडल पायलट प्रोजेक्ट के रुप में चयन किया गया था।

इस नवाचार के माध्यम से एचआईवी संक्रमितो में नियमित दवा लेते हुए उनका सीडी 4 रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ वह स्वस्थ महसूस कर रहे थे। ऐसे एचआईवी संक्रमितों को स्थिर श्रेणी में रखते हुए उन्हें 2 से 3 माह की दवाई एक साथ दे दी जाती थी। जिससे संक्रमितों की संख्या ए.आर.टी. केन्द्र में कम हो गई।



4 हजार 250 एचआईवी संक्रमितों को अप्रैल 2018 से इस योजना के तहत दवा नियमित रुप से दिया जा रहा है। डॉ. साहनी ने यह भी बताया कि इस नवाचार से बाह्य रोगी की संख्या में कमी आई व सर्विस की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ।

इस नवाचार की भारत सरकार, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने सराहना करते हुए इस नवाचार को अन्य राज्यों में पहल करने की बात उपमहानिदेशक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन केयर सपोर्ट ट्रीटमेंट डॉ. आर एस गुप्ता ने कही।

सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक सिंह तथा आयुक्त स्वास्थ्य आर प्रसन्ना ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति एआरटी केन्द्र के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की सराहना की।

यह भी देखें : राज्य स्तरीय 2 दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…प्रदेशभर के 150 वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने भाग लिया…खेलों को बनाये जीवनचर्या का हिस्सा-बृजमोहन 

Back to top button
close