क्राइमछत्तीसगढ़

अवैध एसिड मामले में युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष गिरफ्तार, दो महीने से था फरार

रायपुर/कवर्धा। अवैध एसिड भंडारण मामले में दो महीने से फरार युवा कांग्रेस के नेता तुकाराम चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तुकाराम वर्तमान में कवर्धा विधानसभा के उपाध्यक्ष है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उसे घर से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी दो महीने से मामला दर्ज होने के बाद से गायब था। पुलिस को जानकारी मिली की कि तुकारम चंद्रवंशी घर में है तो टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ा। केस के बाद आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका भी लगाई थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया था। आरोपी गुड़ फैक्ट्री चलाते हैं और वहीं उसने एसिड छुपाकर रखा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि तुकाराम की फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एसिड रखा है। इसके बाद टीम ने वहां छापेमारी करके एसिड जब्त किया था।

यह भी देखे – पत्नी की मौजूदगी में ही ये कारोबारी करता था बच्चियों से गंदी हरकत, पकड़ा गया

Back to top button
close