पत्नी की मौजूदगी में ही ये कारोबारी करता था बच्चियों से गंदी हरकत, पकड़ा गया

मुंबई। जुहू पुलिस ने 54 वर्षीय एक कारोबारी के खिलाफ 14 साल और 16 साल की लड़कियों का अपहरण और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस काम में कारोबारी को उसकी 46 वर्षीय पत्नी भी मदद किया करती थी यानी पत्नी की मौजूदगी में आरोपी नाबालिगों के बलात्कार किया करता था।
स्म का सौदा किया था। इस लडक़ी के साथ वह पत्नी की मौजूदगी में जुहू स्थित घर में दुष्कर्म किया करता था। कुछ दिन पहले लडक़ी की तबियत बिगड़ गई, तो कारोबारी ने विधवा औरत को दूसरी लडक़ी का इंतजाम करने को कहा। विधवा ने अपनी बेटी की 14 वर्षीय सहेली को बेटी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कारोबारी के घर में -झाड़ू-पोछा करने के लिए भेज दिया।
आरोप है कारोबारी ने दूसरी लडक़ी को पत्नी के साथ जबरन मीरा रोड स्थित अपनी दूसरी फ्लैट पर ले गए, जहां तीन दिनों तक पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। कारोबारी के गिरफ्त से जैसे-तैसे छूट कर पीडि़ता अंधेरी स्टेशन पहुंची, जहां एक दिन-रात वह वहीं पर बैठी रहीं। मानिसक रूप से परेशान होकर वह लडक़ी वहां से एक गार्डन पहुंच गई, जहां से लोगों ने उसको उसके घर पहुंचा दिया।
पीडि़ता की मां को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने बेटी के साथ जुहू पुलिस का रुख किया। पुलिस ने रेप, अपहरण और पॉक्सो ऐक्ट की धारा के तहत कारोबारी, उसकी पत्नी और विधवा औरत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, घटना 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच की है। इन तीन दिनों के लिए काराबोरी ने विधवा को प्रति दिन ढाई हजार रुपए के हिसाब से दूसरी लडक़ी के लिए पैसा दिया था।
यह भी देखे – लोकल ट्रेन में अश्लील हरकत करते पुरुषों का वीडियो वायरल… जांच में जुटी रेलवे