छत्तीसगढ़

VIDEO: अज्ञात लड़की की मिली लाश…ग्राम बना के खारून नदी में तैरती हुई मिली

रायपुर। ग्राम बना के पास खारुन नदी मे एक लड़की की लाश मिली हैं। जिसकी उम्र करीबन 17 वर्ष बताई गई हैं। थाना उरला क्षेत्र के अंतर्गगत आने वाला गांव में बना में पतासाजी की जा रही है लड़की कहीं गांव की तो रहने वाली नहीं हैं। लाश के गले मे काला निशान पड़ा है और शरीर मे कही पर भी बाहरी चोट दिखाई नही दे रहा है।

लाश को कई एंगल से देखकर तफतीश की जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक अब तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि लाश किसकी हैं। मामले को पंजीबद्व कर उरला थाना पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी देखे: कंगारुओं पर जमकर बरसे कोहली-रहाणे…भारत 172/3…अभी भी 144 रन पीछे…

Back to top button
close