छत्तीसगढ़देश -विदेशसियासत

11 दिसंबर से पहले…छत्तीसगढ़ के CM ने परिवार सहित देखी फिल्म…शिवराज सेंक रहे पराठा और वसुंधरा ने खेत में खाई दही रोटी…पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है। इसके साथ ही एग्जिट पोल ने नतीजे भी जारी कर दिए है। 11 दिसंबर को सभी राज्यों में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को मतदान हो चुका है।

ऐसे ही मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोट डाले गए थे। वहीं राजस्थान में एक दिन पहले यानी 7 दिसंब को ही वोट पड़े हैं। मतदान समाप्त होने के बाद राज्यों के मुखिया अपने-अपने अनुसार थकान उतारने और चुनीव थकान से निजात पाने परिवार सहित समय गुजार रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने दिल्ली में चुनाव से पहले फिल्म देखी। मतगणना के पहले डॉ. रमन सिंह इस वक्त दिल्ली में है। इसकी खबर एक अंग्रेजी अखबार ने छापी है।

रमन सिंह ने परिवार सहित देखी फिल्म
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ भवन में परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताए। इस दौरान उन्होंने कोई आधिकारिक काम नहीं किया। रमन सिंह ने सुबह की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना से की। उन्होंने कई मंदिरों के दर्शन किए। इसके बाद छत्तीसगढ़ भवन में पत्नि बेटे और बहू के साथ फिल्म देखी।

एमपी के सीएम शिवराज ने सेंका पराठा
जो एग्जिट पोल आया है उसके मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजा-कांग्रेस में टक्कर है और कोई भी सरकार बना सकता है। इन एग्जिट पोल के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित बंधवगढ़ में छुट्टी मना रहे हैं। उनकी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें सीएम चुनावी टेंशन को छोड़कर पत्नि की खाना बनाने में मदद कर रहे हैं। जारी फोटो में शिवराज सिंह चौहान पराठा सेंकते हुए दिख रहे है।

वसुंधरा ने खेत में खाया खाना रोटी के साथ दही और प्याज
राजस्थान में एग्जिट पोल को देखा जाए तो ज्यादातर में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि भाजपा का मानना है कि फिर एक बाद बीजेपी यहा सत्ता पर काबिज होगी। एक दिन पहले ही चुनाव की आपाधापी से मुक्त हुई सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के पिड़ावा में खेत में घूमने गई। इस दौरान उन्होंने खेत में ही दोपहर का भोजन किया, जिसमें रोटी के साथ प्जाज और दही शामिल था।

यह भी देखे : ये एयरलाइन दे रहा खास ऑफर, सिर्फ 14999 में जा सकेंगे अमरीका या यूरोप…

Back to top button
close