छत्तीसगढ़
कृपासिन्धु राठौर व मिस इंडिया क्वीन वीना सेन्दरे का सम्मान

रायपुर। मर्चेन्ट एसोसिएशन का दीपावली मिलन होटल व्यंक्टेश में मनाया गया। एसोसिशन के अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी कृपासिन्धु राठौर व मिस इंडिया क्वीन (ट्रांसजेंडर) वीना सेन्द्ररे का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, जैन जीतेन्द्र बरलोटा सहित अधिक संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे।