छत्तीसगढ़सियासत

बृजमोहन का जनसम्पर्क, मातृशक्तियों ने उन्हें तिलक लगाकर दिया जीत का आशीर्वाद… कहा जनता का जो प्रेम मिलता है, वही मेरी ताकत इसी के दम पर विकास के बड़े बड़े काम कर जाता हूं

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने आज अपने सघन जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। सर्वप्रथम वे कटोरा तालाब क्षेत्र के श्रमिक बस्तियों में पहुंचे। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर क्षेत्र के विकास क्रम में निरंतरता बनाए रखने के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा।

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपने विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया। जगह जगह पर उनका फूलों की मालाएं पहनाई गई। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। माताओं-बहनों ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर अपने विधायक बृजमोहन को पुन: जीत का आशीर्वाद दिया।

अग्रवाल ने आज अपनी जनसंपर्क यात्रा पंजाबी कॉलोनी मेन गेट से प्रारंभ की। पश्चात अरविंद नगर उत्कल बस्ती, न्यू कुंदरा पारा, पेंशन बाड़ा होते हुए विद्यानगर,हनुमान नगर, होली क्रॉस स्कूल के निकट बैरन बाजार क्षेत्र, जानकी मंदिर बस्ती , गांधीनगर, कालीबाड़ी, नेहरू नगर, चार नल चौक, हमीद नगर वीरभद्र नगर, पुजारी नगर, दुलारी नगर में की।

इस अवसर पर जनता से रूबरू होते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पिछले 28 सालों से रायपुर शहर की जनता का भरपूर स्नेह मुझे मिल रहा है। एक विधायक के रूप में मैं 6 बार जनता का प्रतिनिधि बनकर विधानसभा पहुंच चुका हूं।

अब सातवीं बार विधायक बनने के लिए आप से आशीर्वाद लेने आया हूं। बृजमोहन ने कहा कि जनता का जो प्रेम मुझे मिलता है वही मेरी ताकत है, इसी के दम पर मैं विकास के बड़े बड़े काम कर जाता हूं। जो भी वादा किया वो निभाया है।

यह भी देखें : मेरा घर भाजपा का घर की शुरुआत… मौलश्री विहार से करेंगें मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह 

Back to top button
close