छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा पर्यवेक्षक पहुंचे कोरिया, विधानसभा की तीनों सीटों के लिए माथापच्ची

रायपुर। कोरिया जिले में भाजपा टिकट वितरण को लेकर लगातार बैठक कर रही है। रविवार को पर्यवेक्षकों की टीम कोरिया पहुंची और भाजपा के जिला कार्यालय में बैठक बुलाई। इस बैठक में जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई।

कोरिया जिले में तीन विधानसभा सीट है। भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर और मनेन्द्रगढ़। ये तीनों सीटें वर्तमान में भाजपा के पास है। भरतपुर-सोनहत से संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, बैकुंठपुर से केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े और मनेद्रगढ़ से श्यामबिहारी जायसवाल निर्वाचित हुए हैं।

तीनों विधानसभा सीटों से दावेदारों की लंबी लिस्ट नहीं है। तीनों में दो-दो तीन-तीन दावेदार हैं। पर्यवेक्षकों की टीम मंडल और जिला कार्यकारणी अध्यक्ष से लेकर पूरी कार्यकारणी से उम्मीदवार चयन को लेकर प्रस्ताव लेंगे। वोटिंग भी काराएंगे। जिस दावेदार पर अधिक सहमति बनेगी उस संगठन के बहुमत के आधार पर रिपोर्ट आलाकमान को सौपेंगे।

यह भी देखे : भाजपा के राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव संभालेंगे रायपुर की कमान, देखें पर्यवेक्षकों की पूरी सूची 

Back to top button
close