
रायपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रणविजय सिंह को रायपुर जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सांसद जूदेव रायपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर उम्मीदवरों की रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह की मौजूदगी में शनिवार को हुई 29 संगठन जिले में तीन-तीन पर्यवेक्षक तय किए गए हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले के पर्यवेक्षक केदार कश्यप, रणविजय सिंह जूदेव और भूपेंद्र शर्मा के बनाया गया है।
इसके साथ ही रायपुर ग्रामीण का भइयालाल राजवाड़े, कमलचंद भंजदेव, बलौदाबाजार का खूबचंद पारख, छगन मूंदड़ा, गरियाबंद का महेश गागड़ा, संजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र सवन्नी, महासमुंद का अमर अग्रवाल, शोभा सोनी, धमतरी का दयालदास बघेल, बंशीलाल महतो, संतोष पांडेय, भिलाई का रामप्रताप सिंह, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, दुर्ग का गिरधर गुप्ता, किरणदेव, बालोद का पुन्नूलाल मोहले, लीलाराम भोजवानी, बेमेतरा से श्याम बैस को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
वहीं सरगुजा में राजेश मूणत, विजय शर्मा, ज्योतिनंदन दुबे, जशपुर में बृजमोहन अग्रवाल, ननकीराम कंवर, अनुराग सिंहदेव, रायगढ़ में भूपेंद्र और कमला पटेल, कोरबा में के.के. राय, के.एम. बांधी, चंदूलाल साहू, जांजगीर में शिवरतन शर्मा, अभिषेक सिंह, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मुंगेली में मेजर अनिल, रमशीला साहू, बिलासपुर में रमेश बैस, भीमसेन अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह सीएम के राजनांदगांव में नारायण चंदेल, नवीन मारकंडेय, कवर्धा में रामसेवक पैकरा, निर्मल सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है। कांकेर में चंद्रशेखर साहू, निरंजन सिन्हा, श्रीनिवास मद्दी, कोंडागांव में मोतीलाल, अजय साहू, नारायणपुर में लोकेश कावडिय़ा, ज्योति साहू, बस्तर में अजय चंद्राकर, यशवंत जैन, रामजी भारती, दंतेवाड़ा में संदीप शर्मा, विजय बघेल, सुकमा में नीलू शर्मा, सियाराम साहू, बीजापुर में सुभाऊ कश्यप, इंदरचंद, भरत मटियारा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
यह भी देखें : VIDEO: रुचिर गर्ग पहुंचे राजधानी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत