छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

प्रत्याशियों के खर्च पर होगी आम लोगों की नजर,आयकर विभाग ने जारी किया टोलफ्री नंबर, कोई भी कर सकेगा शिकायत

रायपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च पर आयकर विभाग की पैनी नजर तो होगी साथ ही अब आम लोग भी नजर रख सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग एवं प्रधान निदेशक आयकर विभाग ने राजधानी में सूचना केन्द्र (कॉल सेन्टर) का शुभारंभ किया है। यह कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा। यहां कोई भी शिकायत कर सकता है। इसके लिए टोलफ्री नंबर जारी किया गया है।


विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न पार्टियों द्वारा प्रचार के दौरान समारोह, बैनर-पोस्टर के साथ अन्य कार्यों पर किए जाने वाले अनावश्यक खर्च एवं संपत्ति के आदान-प्रदान पर आयकर अधिनियक के तहत नजर रखा जाएगा। आयकर विभाग इस बार आम जनता को भी इसमें जोडऩे का प्रयास किया है। कोई भी टोलफ्री नंबर पर फोन पर शिकायत या सूचना दे सकता है। यह कार्यालय पहले भोपाल में थी। वर्ष 2014-15 से रायपुर राजधानी में कार्यालय खोला गया है। यह सुविधा पूर्व के चुनावों में भी थी लेकिन सुविधाएं कम थी। इस बार सुविधा बढ़ा दी गई और कार्रवाई भी तीव्र गति से की जाएगी। विभाग द्वारा जारी टोलफ्री नंबर इस प्रकार हैं-18002337010, 0771-2436233, 0771-2436778, 2427661, 9408794087

यह भी देखे :  मां को मिले सरकारी फोन से प्रिसिंपल का चालक छात्राओं को दिखा रहा था अश्लील वीडियो! पालक भड़के, जड़ा ताला, पुलिस में शिकायत

Back to top button
close