क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

मां को मिले सरकारी फोन से प्रिसिंपल का चालक छात्राओं को दिखा रहा था अश्लील वीडियो! पालक भड़के, जड़ा ताला, पुलिस में शिकायत

धमतरी/रायपुर। गट्टा सिल्ली (धमतरी) में एक मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक के चालक पर छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा है। आरोपी ने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो दिखाकर छात्राओं के साथ अभद्रता की है।

पूरे मामले की शिकायत शाला विकास समिति और सरपंच की तरफ से धमतरी के दुगली थाना में की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुगली के सरकारी स्कूल में आरएन नेवन्द्र प्रधान पाठक के पद पर हैं। उनका चालक भोजराज साहू भी रोजाना उनके साथ स्कूल आता जाता है।



स्कूल में शिक्षक कम होने के कारण भोजराज बच्चों को पढ़ाने का भी काम करने लगा था। भोजराज के पास एक मोबाइल फोन भी है, जो संचार क्रांति योजना के तहत सरकार ने उसकी मां को दिया है। भोजराज बच्चों को पढ़ाने के दौरान उसी मोबाइलफोन से अश्लील वीडियो बच्चों को दिखाया करता था और बच्चों से अपने लिये गुटखा भी मंगवाता था।

चालक की हरकत की जानकारी बच्चों ने अपने पालकों को दी। पालकों ने शाला विकास समिति और सरपंच से चर्चा के बाद पुलिस में शिकायत की है। ऐसी घटना सामने आने के बाद पालकों और ग्रामीणों में रोष है। बताया जाता है कि उन्होंने स्कूल में ताला भी जड़ दिया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी देखें : इंस्पेक्टर थाना से बेच रहा था लाखों की शराब, SP ने पकड़ा रंगेहाथ, जांच शुरु, आबकारी एक्ट के तहत भी होगी कार्रवाई 

Back to top button
close