समाज आत्मनियांत्रित हो तो नहीं रहेगी पुलिस की भूमिका : बृजमोहन अग्रवाल

पुलिस बिन एक दिन विषय पर प्रेस क्लब रायपुर में संगोष्ठी
रायपुर। पुलिस बिन एक दिन विषय पर प्रेस क्लब रायपुर मे आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस एक भावना है जिसे व्यवस्था के स्वरूप में ढाला गया है। जिसके जानने या मानने से सुरक्षा का भाव पैदा हो वह पुलिस है।
यह हर नागरिक में हो सकता है। देश व समाज में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की भूमिका अहम रहती है। हम यह कह सकते हैं कि जैसा समाज होगा वैसे उनका प्रतिनिधि होगा वैसी वहां की पुलिस भी होगी। आज के समय में पुलिस बिन एक दिन की कल्पना नहीं की जा सकती। परंतु जिस दिन हमारा समाज आत्म नियंत्रित होगा उस दिन हम बिन पुलिस की बात कर सकते हैं।
बृजमोहन ने कहा कि एक दौर था जब समाज अपराधों को स्वयं नियंत्रित करता था। दंड स्वयं देता था। समय कल परिस्थितियों के अनुसार व्यवस्था बदलती चली गई। लोकतंत्र में पुलिस की एक भूमिका सुनिश्चित की गई।
उन्होंने कहा कि समाज में जब जागृति आएगी, हम अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए शांति और सौहार्द्र के साथ आदर्श जीवन को स्वीकार करेंगे तब हम बिन पुलिस के एक दिन की बात कर सकते है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं स्वयं गृह मंत्री रह चुका हूं मैंने पुलिसवालों को विभिन्न रूपों में देखा और समझा है।
उनकी पीड़ा उनकी तकलीफ को आज समझने की जरूरत है। समाज की हम सब की सुरक्षा में 24 घंटे सातों दिन डटे रहना बड़ा काम है।यह नौकरी तप और त्याग की नौकरी है। पुलिस की क्रूर भूमिका को लेकर उठते रहे सवालों पर उन्होंने अपना मत रखते हुए कहा कि कुछ लोगों के कारण सभी पर उंगली उठाना उचित नहीं है।
डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने कहा कि वर्तमान सरकार के 15 साल गुजर गए। इन वर्षों में एक पुलिस अफसर की जगह रहकर सोचता हूं तो सबसे अच्छे गृहमंत्री के रूप में बृजमोहन अग्रवाल को हमेशा याद करता हूं। उन्होंने पुलिस के लिए बहुत सारे काम किए है। शुरुआत में उन्होंने जो इंपैक्ट लाया वह प्रभावशाली था।
उनके दौर में कम्युनिटी पुलिसिंग बहुत ज्यादा चली। रायपुर शहर की बात करें तो हजारों महिला, पुरुष, बच्चे भी कम्युनिटी पुलिस से जुड़े थे। अपराध में 40त्न की गिरावट आई थी। यह डाटा से भी देख सकते हैं और महसूस भी किया जा सकता है।
श्री अवस्थी ने कहा कि वे अभी भी कहते हैं कि कम्युनिटी पुलिसिंग होनी चाहिए। मेरा सौभाग्य रहा कि सरकार के माध्यम से और बृजमोहन जी के मार्गदर्शन में मैंने कम्युनिटी पुलिसिंग को बेहतर ढंग से कर पाने में सफलता पाई थी।
यह आयोजन पुलिस-पब्लिक-प्रेस पत्रिका कर विमोचन अवसर पर रखा गया था। शीला गोयल,परिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडारे सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये।
यह भी देखें : हेलीकाप्टर के बजाय सडक़ मार्ग से यात्रा करें मुख्यमंत्री तो समझ आ जाएगा कितना विकास हुआ: AAP