टेक्नोलॉजीयूथ

TRIPLE CAMERA के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A7, जानिये कीमत…

सेमसंग गैलेक्सी ए7 ट्रिपल रियर कैमरा और 6 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए है। शुरुआती कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी में 4 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज है। इस मोबाइल की एक्सक्लूसिव सेल 27 और 28 सितंबर को फ्लिपकार्ट और सेमसंग के आधिकारिक पोर्टल पर होगी।

गैलेक्सी ए7, 6 जीबी रेम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 28,900 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालों को 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। गैलेक्सी ए7 सेमसंग का पहला ऐसा फोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।



बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आया गैलेक्सी ए7

इस फोन के यूजर्स वाइड एंगल फ्रेम में फोटो खींच सकते हैं। रियर कैमरे के सेटअप में 24 MP AF Lens लगा है जिसमें f/1.7 अपरचर भी है। वहीं 8 MP वाइड लेंस भी f/2.4 अपरचर और 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ है। आखिर में इस फोन में 5 एमपी लेंस f/2.2 अपरचर के साथ है जो कि डेप्थ सेंसिंग में काफी सहायक है।

यह फोन सुपर स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेगा। इस फोन का फ्रंट कैमरा 24 एमपी और f/2.2 अपरचर के साथ आ रहा है। सेमसंग गैलेक्सी ए7 में 6 इंच FHD + Super AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले लगा है। जो 1080×2220 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ है. यह फोन 2.2 GHz ऑक्टाकोर 7885 प्रोसेसर पर काम करता है।

यह फोन 512 जीबी तक की एक्सपेंडबल मेमोरी भी सपोर्ट करता है। इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इस फोन के साथ सेमसंग ने फोन के साइड में फिंगर सेंसर भी लगाया है। जो कि अब तक फोन के पीछे लगाया जाता था।

यह भी देखें : VIDEO: रायपुर नगर निगम के सप्लाई वाटर से निकला जोंक, हडक़ंप 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471