
दुर्ग। जिले के नंदिनी टाउनशिप में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की आग में झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा नंदिनी टाउनशिप की स्ट्रीट नंबर 36 में स्थित बीएसपी क्वार्टर में हुआ। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उनकी बेटी दिव्यांशी साहू (7) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
दरअसल घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब घर के अंदर अचानक आग लग गई। उस वक्त जागेश्वरी और उनकी बेटी ही घर में मौजूद थीं। जागेश्वरी के पिता, जो बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे। करीब 6:00 बजे जब वे लौटे तो उन्होंने घर से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा गया, जो अंदर से बंद था। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था, मां-बेटी दोनों पूरी तरह झुलसी हालत में मृत पाई गईं। सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कचंदूर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि जागेश्वरी पिछले पांच सालों से अपने पति से अलग रह रही थीं और तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन था। वे अपनी बेटी के साथ पिता के घर में रह रही थीं। पुलिस को आशंका है कि महिला मानसिक तनाव और डिप्रेशन में थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।