महिलाओं के लोन में सेंध: शाखा प्रबंधक ने 6.54 लाख रुपये हड़पे, गिरफ्तार

देवभोग, गरियाबंद | गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी के खातों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला समूहों को वितरित लोन राशि को गबन करने के मामले में देवभोग थाना पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक उमाकांत पूरी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जो महिला समूहों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है। इसी कंपनी में उमाकांत पूरी पिता मनोरंजन पूरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भिलाईगढ़, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद को शाखा प्रबंधक के पद पर देवभोग शाखा में दिनांक 03 जनवरी 2023 से 24 फरवरी 2025 तक पदस्थ किया गया था।
इस दौरान आरोपी को महिला ग्राहकों को ऋण वितरण करने और वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन दिनांक 01 मई 2024 से 20 मार्च 2025 तक के बीच आरोपी ने विभिन्न महिला ग्राहकों से ऋण की वसूली तो की, लेकिन कुल 6 लाख 54 हजार 802 रुपए की राशि को कंपनी के बैंक खाते में जमा न कर स्वयं उपभोग कर लिया।
प्रारंभिक जांच में मामला भा. न्याय. संहिता की धारा 318(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया था, परंतु बाद में सबूतों के आधार पर आरोपी पर धारा 316(5) भी जोड़ी गई है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी उमाकांत पूरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया