iPhone 15 न मिलने पर राजधानी में शोरूम कर्मचारियों से मारपीट... » द खबरीलाल                  
Breaking News टेक्नोलॉजी यूथ

iPhone 15 न मिलने पर राजधानी में शोरूम कर्मचारियों से मारपीट…

लोगों में आईफोन 15 (iPhone 15) का क्रेज खूब दिखाई देने लगा है, आलम ये है कि फोन न मिलने पर मारपीट भी शुरू हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली के रूप नगर इलाके में बुक आईफोन (iPhone) समय पर नहीं मिलने पर लोगों ने शोरूम कर्मचारियों के साथ मारपीट की. घटना शनिवार की है.

दरअसल यहां दो लोगों को आईफोन बुक होने के बाद भी तय समय पर नहीं मिला तो वे गुस्सा हो गए और उन्होंने शोरूम कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जसकीरत सिंह और मंदीप सिंह को काबू किया.

 

पुलिस ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई और शोरूम के अन्य कर्मियों के बयान भी लिए. जांच में जुटी पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. निरंकारी कालोनी निवासी जसकीरत और मंदीप ने बंग्लो रोड स्थित क्रोमा स्टोर से आईफोन-15 बुक किया था. इन्हें 22 सितंबर को फोन मिलना था.