Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
VIDEO: रायपुर नगर निगम के सप्लाई वाटर से निकला जोंक, हडक़ंप

रायपुर। रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 संत कबीर वार्ड, गोगांव निवासी बाबूलाल के घर से सुबह की वाटर सप्लाई के साथ जोंक निकला, जिससे पूरा परिवार और आसपास के लोग सहमे हुए हैं।
इसके पहले भी रायपुर के कुछ इलाकों से पानी में जोंक और कीड़े निकलने की शिकायत कई घरों से आई थी। जिसके बाद निगम ने पेयजल सप्लाई को व्यवस्थित करने की बात कही थी। लेकिन आज फिर हुई इस घटना से निगम के दावे फेल नजऱ आ रहे हैं।
यह भी देखें : BIG BREAKING: बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर के लिए जरूरी नहीं आधार, पैन को जोड़ना अनिवार्य- SC