छत्तीसगढ़

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने नहीं मानी यात्रियों की बात और हो गया यह हादसा, कई यात्री घायल

धमतरी। हम बस के ड्राइवर और कंडक्टर से बार-बार कह रहे थे कि बस लहरा रही है, कृपया बस रोके, लेकिन हमारी बातों को अनसुना कर दिया गया और परिणाम यह रहा कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह कहना है उन यात्रियों का बस के अंदर मौजूद थे।

आज रायपुर से धमतरी की ओर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना धमतरी के ईर्रा-कोर्रा के पास की है। सोमवार सुबह 9 बजे यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। राजधानी रायपुर से सवारी लेकर बस रानीतराई (पाटन) पहुंची।

यहां से हंचलपुर, भेलवाकुदा होते हुए यह बस इर्रा-कोर्रा के पास पहुंची, यहां पर बस का संतुलन बिगडऩे से बस गीले खेत में गिर गई। खेत में गिरते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

घायलों का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बस में फंसे घायलों को तुरंत निकालना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद घायल लोगों को बाहर निकला गया। बस में सवार लोगों के मुताबिक यह घटना बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही के कारण हुई है, लगभग आधे घंटे से बार-बार वाहन चालक और कंडक्टर को बस रोकने कह रहे थे, क्योंकि बस लहरा कर चल रही थी इसके बावजूद वे दोनों नहीं माने और अपनी धुन में गाड़ी चलाते रहे। इसी के कारण यह घटना हुई है।

यह भी देखे : लकड़ियां जुटाने जंगल गए 2 ग्रामीणों की नक्सली विस्फोट में मौत 

Back to top button
close