
जगदलपुर। लकडिय़ां जुटाने जंगल गए एक महिला समेत 2 ग्रामीणों की नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह घटना आज सुबह सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लेड़ की है।
बताया जाता है कि नक्सलियों ने यह प्रेशर बम पुलिस जवानों को निशाना बनाने की नीयत से बिछाए गए थे। पुलिस के अनुसार चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लेड़ के मेटगुड़ा के ग्रामीण नित्य की भांति वनोपज संग्रहण एवं लकडिय़ां जुटाने जंगल की ओर रवाना हुए थे।
गांव से कुछ दूर ही नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया। धमाके में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की शिनाख्त के लिए मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।
यह भी देखे : फिल्मी स्टाइल में दबोचे गए तस्कर, तस्करों से 700 किलो गांजा बरामद