क्राइमछत्तीसगढ़

फिल्मी स्टाइल में दबोचे गए तस्कर, तस्करों से 700 किलो गांजा बरामद

जगदलपुर। दस किलोमीटर तक पीछा करके फिल्मी स्टाइल मेें पुलिस ने गांजा तस्करों को धरदबोचा है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 700 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत लाखों में आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शाम को दरभा थाने के सामने एनएच में वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान सुकमा की ओर से एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन तेज रफ्तार से निकल गया। लगभग 10 किमी तक पीछा कर कामानार चौकी के पास बेरियर में रोका गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ मिला। गांजा बरामद होते ही वाहन में सवार गांजा तस्करों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम मदनलाल धुर्वे निवासी प्रेमनगर थाना गड़ाह जिला जबलपुर तथा राकेश ठाकुर अन्नानगर शारदा चौक जबलपुर मध्यप्रदेश बताया।

उन्होंने बताया कि ओडि़शा के कालीमेला से गांजा लेकर मंडला जा रहे थे। वाहन से 7 क्विटंल 20 किलो गांजा जब्त किया गया जिसका बाजार मूल्य 36 लाख 50 हजार रूपए तथा वाहन का मूल्य 6 लाख रूपए आंकी गई है।

यह भी देखे : पूर्व राज्यमंत्री को ससुराल वालों ने मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाया 

Back to top button
close