छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : महिलाओं की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने पुलिस महानिदेशक ने एसपी डायल 112 को दिए निर्देश…

रायपुर। देश विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ घटित घटना के मद्देनजर प्रदेश मे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग कवायद में जुट गया है। इसी के तहत आपातकालीन स्थिति में डायल 112 के जरिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी कर ली है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक आरके विज ने पुलिस अधीक्षक, डायल-112 धर्मेन्द्र गर्ग को पत्र के जरिए सचेत किया है। पुलिस महानिदेशक विज ने एसपी धर्मेंद्र विज को जारी पत्र में बीते महीने अकेली बैठी महिला को सूचना मिलने पर ईआरव्ही द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने की प्रशंसा की है।



इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति राज्य शासन व पुलिस विभाग कटिबद्धता को बताते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियां, जिसमें महिला या किसी अन्य व्यक्ति को मौके पर आपातकालीन सहायता या फिर उन्हें सुरक्षित स्थल पर पहुंचाना जरूरी हो, ईआरव्ही व उनमें तैनात पुलिस अधिकारी बिना किसी हिचक के अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
WP-GROUP

पुलिस महानिदेशक विज ने कहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिलाओं को आपातकालीन सेवा देने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में कोई कोताही न बरती जाये, जिससे कोई गंभीर घटना घटित न हो सके।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : रेबीज पीडि़त छात्र को भर्ती करने से किया था मना… हाईकोर्ट ने आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन को मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपए देने का दिया आदेश…क्या है पूरा मामला…पढ़ें

Back to top button
close