क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में दर्दनाक हादसा : यात्री बस-टाटा एस की टक्कर में 2 की मौत

रायपुर। ग्राम दोंदेकला के पास रविवार की सुबह यात्री बस और टाटा एस वाहन में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई (Raipur Accident)। इस दौरान टाटा एस में सवार तीन लोगों में से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची विधानसभा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।



वहीं मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ग्राम दोंदेकला के पास टाटा एस वाहन और यात्री बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान टाटा एस में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक हर्षित विहार कालोनी उरकुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं बस में सवार कुछ यात्रियों को घायल अवस्था में पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक व घायलों का नाम पता नहीं मिल पाया है।

यह भी देखें : जिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर ने 16 दिन पहले ली थी 15 जानें, वहां आज फिर हुआ हादसा (Raipur Accident)

Back to top button
close