Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

जिस निर्माणाधीन फ्लाईओवर ने 16 दिन पहले ली थी 15 जानें, वहां आज फिर हुआ हादसा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक और फ्लाईओवर हादसा हुआ है. वाराणसी में 16 दिन के बाद यह दूसरा फ्लाईओवर हादसा है. यहां बाबतपुर रोड पर बन रहे फ्लाईओवर की एक प्लेट सड़क पर आ गिरी। हालांकि, निर्माणाधीन फ्लाईओवर से प्लेट के गिरने से किसी प्रकार के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।
कुछ ही दिनों के भीतर दूसरा हादसा होने से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि सड़क पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे लोगों की सुरक्षा के लिए आखिर क्या इंतजाम किए गए थे? सतर्कता क्यों नहीं बरती गई?
बता दें कि 15 मई को ही वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिर गया था. इस भयानक हादसे में कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचे थे और वहां के लोगों का हाल जाना था।

यह भी देखें : Air India को नहीं मिल रहा खरीदार, 31 मई को बोली की आखिरी तारीख

Back to top button
close