
रायपुर। भाजपा चौथी पारी सत्ता में आने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इसलिए पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारीगण जनता व कार्यकर्ताओं के बीच जाकर वर्तमान विधायकों के कार्यशैली, व्यवहार शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में कितनी सक्रिय भूमिका निभाई है इस विषय पर जानकारी ली जाएगी।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के एक बार भी फिर अपने वर्तमान विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाने जा रही है। इसकी शुरूआत इसी पखवाड़े याने 15 दिनों के भीतर होगी। खबर यह भी है कि पार्टी की सर्वे टीम फिर छत्तीसगढ़ पहुंच रही है जो वर्तमान विधायकों की सीटों पर जाकर उनके बारे में मतदाताओं से जानकारी हासिल करेगी।पार्टी के जानकारों का कहना है कि इसी फायनल सर्वे के आधार पर वर्तमान विधायकों की टिकट तय की जाएगी।
यह भी देखे – आने वाले चुनाव में भाजपा का टारगेट सोशल मीडिया, 50 लाख तक पहुंचने बनाया लक्ष्य, प्रदेश IT CELL की बैठक